Uncategorized

UP Police SI Notification 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का 4543 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रिज़र्व स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में कुल 4543 पदों की सीधी भर्ती के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है इस भर्ती में रिज़र्व सिविल पुलिस, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, महिला बटालियन, नागरिक पुलिस, आर्म्ड पुलिस और माउंटेड पुलिस जैसे पद शामिल हैं आधिकारिक अधिसूचना 12 अगस्त 2025 को जारी होगी और इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे

इस भर्ती का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में पुलिस बल को सुदृढ़ करना है और इसके लिए योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को मौका मिलेगा चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें

UP Police SI Notification 2025 Overview

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 के तहत कुल 4543 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें कई प्रकार के रिज़र्व और विशेष बलों के पद शामिल हैं भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक पास है और चयन बहु-स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से होगा

DetailsInformation
Recruitment OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
Total Vacancies4543
Post NameVarious Posts (Reserve Civil Police, Armed Police, Mounted Police, etc.)
Job LocationUttar Pradesh
Pay Scale/SalaryAs per UP Police Norms
Eligible CandidatesMale & Female
Official Websiteuppbpb.gov.in

UP Police SI Notification 2025 Important Dates

आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलेगी परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी

EventDate
Notification Release12 August 2025
Apply Start Date12 August 2025
Apply Last Date11 September 2025
Exam DateUpdate Soon

UP Police SI Notification 2025 Application Fees

CategoryApplication Fee
General/OBC₹500
SC/ST₹400
Mode of PaymentOnline

UP Police SI Notification 2025 Age Limit, Vacancy Details and Qualification

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी

Post NameVacanciesEducational Qualification
Sub Inspector4543Graduate

UP Police SI Notification 2025 Category-wise Vacancy Details

Category-wise Vacancy Details (Reserve Civil Police – Male/Female):

CategoryVacancies
अनारक्षित1705
ईडब्ल्यूएस422
अन्य पिछड़ा वर्ग1143
अनुसूचित जाति890
अनुसूचित जनजाति82
Total4242

Category-wise Vacancy Details (Platoon Commander PAC / Reserve Armed Police – Only Male):

CategoryVacancies
अनारक्षित56
ईडब्ल्यूएस13
अन्य पिछड़ा वर्ग36
अनुसूचित जाति28
अनुसूचित जनजाति2
Total135

UP Police SI Notification 2025 Selection Process and Exam Pattern

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

StageDetails
Written ExamObjective Type MCQs
Physical Efficiency Test (PET)Required
Physical Standard Test (PST)Required
Medical TestRequired
Document VerificationRequired

UP Police SI Notification 2025 Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
General Knowledge + Constitution and Law40100
Numerical Ability40100
Reasoning Ability40100
General Hindi40100
Total160400

How to Apply UP Police SI Notification 2025

  1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
  2. “UP Police Recruitment 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  3. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें
  4. व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें
  5. आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र) अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)
  7. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

UP Police SI Notification 2025 Important Links

DescriptionLink
UP Police SI Notification 2025 NotificationDownload
Apply OnlineClick here
Official Websiteuppbpb.gov.in

UP Police SI Notification 2025 FAQs

Q1: UP Police Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?
Ans: कुल 4543 पद

Q2: UP Police SI Notification 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans: 11 सितंबर 2025

Q3: UP Police SI Notification 2025 चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण शामिल हैं?
Ans: लिखित परीक्षा, PET, PST, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन

Q4: UP Police SI Notification 2025 आवेदन शुल्क कितना है?
Ans: सामान्य और ओबीसी के लिए ₹500 तथा एससी/एसटी के लिए ₹400