राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा 8 सितंबर को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है यदि किसी अभिव्यक्ति को मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वह 26 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा मॉडल उत्तर कुंजी जारी करने को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो प्रत्येक प्रश्न है तो आपत्ति सुलभ सो रुपए के निर्धारित शुल्क के साथ में वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है।
आयोग द्वारा दिनांक 08.09.2024 को आयोजित Assistant Professor ( Sanskrit Edu. Deptt.) Comp. Exam-2024 के विषय – General Studies of Rajasthan की मॉडल उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।
यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 26.10.2024 से दिनांक 28.10.2024 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें।
उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रु. 100 / – (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर Click कर प्रश्नों पर आपत्तियाँ दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रू. 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी Recruitment Portal पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियाँ दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियाँ केवल ऑनलाईन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएगी।
आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक दिनांक 26.10.2024 से दिनांक 28.10.2024 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा ।
उपरोक्त ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
RPSC Assistant Professor Model Answer key Check
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मॉडल उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें