दीपावली का त्योहार देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है आप भी अपनों को दीपावली के ऊपर शानदार मैसेज भेज कर इस दिन को यादगार बना सकते हैं दीपावली का पर्व 5 दिनों तक मनाया जाता है दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है इस नरक चतुर्दशी काली चौदस रूप चौदस या नरक चौदस के नाम से भी जाना जाता है।
इस साल नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 बुधवार को मनाई जा रही है इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और संसार को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी इस दिन लोग शाम को पूजन व दीप जलाते हैं।
31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी दीपावली का दिन राजाराम के द्वारा रावण और लंका पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष में जब वह अयोध्या वापस लौटे थे तो पूरे अयोध्या को दिपो से सजाया गया था और पूरे राज्य में इसे त्यौहार के रूप में धूमधाम से मनाया गया था, बस उसी दिन से दीपावली मनाई जा रही है।
31 अक्टूबर को बड़ी दीपावली मनाई जाएगी इसके बाद में 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी और उसके अगले दिन 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा इस बार दीपावली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जा सकती है इसके लिए 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 से शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे तक दीपावली रहेगी यानी की अमावस्या दोनों दिन रहेगी।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
शुभ दिवाली
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली 2024
दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं।
दीये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली! 2024
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
🧨💥दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,💥🧨
🙏🏻हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।🙏🏻
लक्ष्मीजी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएँ खुशियां अपार
शुभकामना हमारी आप करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Diwali 2024
💥🧨खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,🧨💥
🙏🏻अपनों का प्यार है दिवाली।🙏🏻
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे.
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे.
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे.
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से मनाएं छोटी दिवाली
दिवाली 2024 की शुभकामनाएं!
💥🧨कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।🧨💥
🙏🏻Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye🙏🏻
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
हैप्पी दिवाली 2024
🧨💥धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।💥🧨
🙏🏻Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye🙏🏻
दिवाली की दिव्य रोशनी आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
Happy Diwali 2024
यह दिवाली आपके लिए सुख और समृद्धि के अनंत क्षण लेकर आए। आपकी दिवाली जगमगाती और सुरक्षित रहे!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावाली 2024
दिवाली की भावना आपके जीवन को खुशी, प्रेम और समृद्धि से रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दिवाली 2024
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
जैसा कि हम दिवाली मनाते हैं, दीयों की चमक आपके दिल को गर्मी और खुशी से भर दे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
हैप्पी दिवाली
💥🧨इस विशेष दिन पर,
मैं प्रार्थना करता हूं कि
रोशनी का सर्वोच्च प्रकाश आपके दिमाग को
रोशन करे और आपको अपने जीवन में
सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति
और साहस प्रदान करे।💥🧨
🙏🏻दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏🏻
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली