नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 जुलाई 2025 को एक अहम सूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि CSIR-UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र (Certificate) अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति, पीएच.डी. में दाखिले या केवल पीएच.डी. के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में देशभर में हुई थी जिसमें कुल 2,38,451 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं वे अपना प्रमाण पत्र (Certificate) NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है, तो वे csirnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर सहायता ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य की सभी जरूरी अपडेट और नोटिस के लिए समय-समय पर NTA की वेबसाइट विजिट करते रहें।

CSIR UGC NET Certificate Download Link