केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है मोदी सरकार के द्वारा दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दी है इसके लिए तीन परसेंट डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है जिसको लेकर आधिकारिक रूप से नोटिस भी जारी कर दिया गया है केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है।
3% बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 फ़ीसदी हो गया है इस बढ़ोतरी से एक करोड़ से अधिक कर्मचारीयों और पेंशनभोगियों को डायरेक्ट लाभ मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर महीने तक के लिए है ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी में 3 महीने जुलाई अगस्त और सितंबर का डीए एरियर भी मिलेगा।
अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त विषय पर इस विभाग के 12 मार्च, 2024 के का. ज्ञा. सं. 1/1/2024 ई. (बी) के संदर्भ यह कहने का निदेश हुआ है कि राष्ट्रपति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 01 जुलाई, 2024 से मूल वेतन के 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया जाएगा।
संशोधित वेतन संरचना में ‘मूल वेतन’ शब्द का अभिप्राय सरकार द्वारा स्वीकृत 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित लेवल में आहरित वेतन से है, किन्तु इसमें विशेष वेतन आदि जैसा अन्य प्रकार का कोई वेतन शामिल नहीं है।
यह महंगाई भत्ता, पारिश्रमिक का एक भिन्न कारक बना रहेगा और इसे एफआर 9(21) के तहत वेतन नहीं माना
महंगाई भत्ते की मद में 50 पैसे और उससे अधिक के अंश का भुगतान अगले उच्चतर रुपए के पूर्णांक में किया जाए और 50 पैसे से कम अंश को नजरअंदाज किया जाए।
ये आदेश, रक्षा सेवा प्राक्कलनों से वेतन प्राप्त करने वाले सिविल कर्मचारियों पर भी लागू होंगे और यह व्यय, रक्षा सेवा प्राक्कलनों के संगत शीर्ष के नामे डाला जाएगा। सशस्त्र बल कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में क्रमशः रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
जहां तक भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग में सेवारत कर्मचारियों का संबंध है, ये आदेश भारत के संविधान के अनुच्छेद 148 (5) के तहत भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के परामर्श से जारी किए जाते हैं।
DA Increase Check
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां के लिए करें