Rajasthan Pashu Parichar Notice: राजस्थान पशु परीचर भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, नए नियम जारी छोटी सी गलती परीक्षा से बाहर, 10 वर्ष की सजा भी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से राजस्थान पशु परीचर भर्ती के लिए नए नियम और गाइडलाइन जारी कर दी है इसमें कई बताया गया है कि आपको परीक्षा में किस प्रकार से उपस्थित होना है किस प्रकार से ओएमआर शीट को भरना है इसके साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के नियमों के बारे में भी बताया गया है।

Rajasthan Pashu Parichar Notice
Rajasthan Pashu Parichar Notice

परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आयें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित ) में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध राज0 सार्वजनिक परीक्षा ( भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17 ) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा

आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी ।

परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प / गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा।

अभ्यर्थी को ओ. एम. आर. उत्तर-पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प / गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ को गहरा करना होगा।

यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प / गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प / गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

Rajasthan Pashu Parichar Notice Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए एग्जाम डेट एडमिट कार्ड व अन्य कोई भी जानकारी जारी होते ही तुरंत अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment