Latest Jobs

Rajasthan Patwari Admit Card 2025: राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड जारी यहां से डाउनलोड करें

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड सभी अध्यक्ष को डाउनलोड कर लेना है इसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में किया जाएगा राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2025 के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राजस्थान पटवारी के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं इसके लिए परीक्षा 17 अगस्त को दो पारी में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी शाम को 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित होगी सभी अभ्यर्थी निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा निर्देश की पालन करते हुए परीक्षा में उपस्थित रहे।

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Overview

The Rajasthan Staff Selection Board (RSSB), Jaipur has released an important notice regarding the Patwari Direct Recruitment 2025 written examination date and the release of admit cards. As per the board, the examination will be conducted on 17 August 2025 in two shifts. Candidates will be able to download their admit cards only through the online mode from 13 August 2025. Applications for this recruitment were accepted in February 2025, and now preparations for the examination stage have begun.

The examination will be held in both morning and evening shifts. The first shift will be conducted from 9:00 AM to 12:00 Noon and the second shift from 3:00 PM to 6:00 PM. Candidates must strictly follow the prescribed dress code and guidelines for entry to the examination centre. This article provides details on the admit card download process, exam day instructions, and other important information.

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
भर्ती का नामपटवारी सीधी भर्ती 2025
परीक्षा तिथि17 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी13 अगस्त 2025
परीक्षा मोडऑफलाइन (OMR आधारित)
आधिकारिक वेबसाइटwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Important Dates

पटवारी सीधी भर्ती 2025 की परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2025 से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

गतिविधितिथि
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू13 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि17 अगस्त 2025

How To Download Rajasthan Patwari Admit Card 2025

  1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. “Get Admit Card” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. संबंधित भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Main directions

  • उम्मीदवार निर्धारित समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
  • एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है।
  • ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक है। पुरुष अभ्यर्थी साधारण शर्ट/टी-शर्ट, पैंट पहनें; महिलाएं सलवार सूट, साड़ी या सामान्य ड्रेस पहनें।
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, आभूषण, कैलकुलेटर आदि प्रतिबंधित हैं।
  • प्रवेश के समय बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन सत्यापन होगा।

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Important Links

विवरणलिंक
Rajasthan Patwari Admit Card 2025 DownloadClick Here
Rajasthan Patwari Admit Card 2025 NoticeClick Here
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 FAQs

प्र. राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 की परीक्षा कब होगी?
उ. परीक्षा 17 अगस्त 2025 को होगी।

प्र. Rajasthan Patwari Admit Card 2025 कब से डाउनलोड कर सकते हैं?
उ. Rajasthan Patwari Admit Card 2025 एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2025 से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

प्र. Rajasthan Patwari Admit Card 2025 कहां से डाउनलोड होगा?
उ. Rajasthan Patwari Admit Card 2025 एडमिट कार्ड recruitment.rajasthan.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्र. Rajasthan Patwari Admit Card 2025 परीक्षा के दिन किन चीजों पर प्रतिबंध है?
उ. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, आभूषण, घड़ी, कैलकुलेटर और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध है।